MS Dhoni's Wife Sakshi Teases Daughter Ziva In Sweet Video | Oneindia Sports

2020-09-10 179

MS Dhoni's wife Sakshi had a few fun questions with daughter Ziva,The video begins with Ziva holding a laminated portrait of MS Dhoni, Sakshi began by asking her daughter about the identity of the man whose portrait she was holding. Ziva replied, It's Papa. Sakshi responded by enquiring whether Ziva is sure it's MS Dhoni. Ziva replied that it was Mahendra Singh Dhoni.

धोनी की वाइफ साक्षी ने और बेटी जीवा मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. दरअसल जीवा के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जीवा अपने पापा यानि धोनी की स्केच से बनी तस्वीर हाथ में पकड़ी हुई है और साक्षी पूछती हैं कि आपने जो तस्वीर हाथ में रखी है वो किसकी है. इसपर जीवा बड़े प्यार से कहती हैं कि ये पापा हैं. इस जवाब पर साक्षी मजे लेते हुए कहती हैं कि तुम्हें पक्का पता है कि ये पापा है. ये तो धोनी हैं. मां के इस जवाब पर जीवा फिर से कहती हैं कि ये महेंद्र सिंह धोनी हैं., जिसके बाद साक्षी की हंसी की गुंज सुनाई देती है।

#MSDhoni #SakshiDhoni #ZivaDhoni